गलत रिपोर्ट देने पर जांच घर में हंगामा
ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर चार स्थित एक जांच घर में गुरुवार को माड़ीपुर के लोगों ने हंगामा किया। जांच घर के कर्मियों से बकझक की। हाथपाई...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर चार स्थित एक जांच घर में गुरुवार को माड़ीपुर के लोगों ने हंगामा किया। जांच घर के कर्मियों से बकझक की। हाथपाई की नौबत आ गई। इसकी सूचना पर ब्रह्मपुरा थाने के जमादार नरेंद्र कुमार और गश्ती दल मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में दोनों पक्ष ने आपस में समझौता कर लिया।
माड़ीपुर के एक परिवार ने दो दिन पहले जूरन छपरा स्थित जांच घर में थायराइड की जांच के लिए ब्लड सैंपल दिया था। जांच रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां थीं। रिपोर्ट पर कोड से जब उक्त परिवार ने स्कैन किया तो पता चला कि वह रिपोर्ट उनकी नहीं है। इसके बाद वे दोबारा जांच घर पहुंचे। जिस लैब से जांच कराने का दावा किया गया था, उसके कस्टमर केयर से बात की। कस्टमर केयर ने उनके नाम से जांच रिपोर्ट नहीं आने की बात कही। इसपर वे भड़क गए। जांच घर संचालक पर बरस पड़े और हंगामा करने लगे। जमादार नरेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में गड़बड़ी का मामला था, लेकिन दोनों पक्ष ने आपस में सुलह कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।