चिंता : अप्रशिक्षित कंडक्टरों के जिम्मे बसों का संचालन
मुजफ्फरपुर में बस संचालन अप्रशिक्षित कंडक्टरों के हाथ में है। परिवहन विभाग की वेबसाइट से पता चला कि 2022 से 2025 तक कोई भी कंडक्टर ने लाइसेंस नहीं लिया है। बसों की संख्या बढ़ने के बावजूद कंडक्टर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले की बसों का संचालन अप्रशिक्षित कंडक्टरों के हाथ में है। इसका खुलासा परिवहन विभाग की वेबसाइट से हुआ है। वर्ष 2022 से 2025 के पांच अप्रैल तक यानी 39 महीने में एक भी कंडक्टर ने परिवहन विभाग से लाइसेंस नहीं लिया है। इसके लिए आवेदन तक नहीं किया है, जबकि कंडक्टर के काम के लिए परिवहन विभाग का लाइसेंस लेना जरूरी है।
विभाग की वेबसाइट के आंकडों के मुताबिक तीन साल से अधिक में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर पर 586 नई बसें उतरी हैं। इन बसों का परिवहन कार्यालय, मुजफ्फरपुर से निबंधन हुआ है। इन सभी बसों पर नये कंडक्टर कर तैनाती भी हुई होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इतने समय से कंडक्टर लाइसेंस का आवेदन परिवहन विभाग में नहीं हुआ और बसों की संख्या लगातार बढती रही। परिवहन विभाग ने इसके लिए क्या किया। एडीटीओ राजू कुमार ने बताया कि बस कंडक्टर लाइसेंस के लिए कंडक्टरों की काउंसिलिंग की जाएगी। उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जाएगा।
कंडक्टर को लाइसेंस की जानकारी तक नहीं :
परिवहन विभाग के अनुसार बस कंडक्टर के लिए मानक तय किए गए हैं। इसके लिए उन्हें पाठ्यक्रम का अध्ययन कर परीक्षा देनी होती है। यानी उन्हें प्रशिक्षण लेना होता है, ताकि वे बस का संचालन आसानी, सुगमता, सुरक्षा व संरक्षा के साथ कर सके। लेकिन, वह खुद इससे अनभिज्ञ हैं। जिले के अधिकांश बस कंडक्टर को यह पता तक नहीं है कि उनके इस काम के लिए लाइसेंस जरूरी है।
मैट्रिक पास की योग्यता अनिवार्य :
परिवहन विभाग के मुताबिक कंडक्टर लाइसेंस लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को मैट्रिक पास होना जरूरी है। इसके साथ ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो। उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (भारी वाहन चलाने के लिए आवश्यक नहीं) होना चाहिए।
कौन होता है बस कंडक्टर :
बस का कंडक्टर वह व्यक्ति होता है, जो बस में यात्रियों से किराया वसूल उन्हें टिकट या सीट उपलब्ध कराता है। यात्रियों को बस में चढ़ने में मदद करना, बस रूट को समय पर रखना, बस स्टॉप की जानकारी देना, भीड़ प्रबंधन करना, ड्राइवर को संकेत देने का काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।