साढ़े चार करोड़ बकाया पर विवि की काटी बिजली
एनबीपीडीसीएल ने साढ़े चार करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया रहने पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का कनेक्शन काट दिया...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
एनबीपीडीसीएल ने साढ़े चार करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया रहने पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का कनेक्शन काट दिया है। सात साल के बकाये राशि के बाद बिजली विभाग ने मंगलवार की शाम बिजली आपूर्ति बंद कर दी। कई बार बिजली विभाग ने विवि को पत्र लिखा। अंतिम बार 20 फरवरी का समय दिया था। हालांकि तीन दिन पहले विवि ने वित्त समिति की बैठक में बिजली बिल के भुगतान का फैसला लिया था। सिंडिकेट की बैठक में मंजूरी के बाद बिजली विभाग को भुगतान की बात विवि ने कही।
बिजली कटने के बाद सोलर एनर्जी से भी आपूर्ति नहीं हो सकी। इधर, एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने कहा कि 2013 से विवि पर बिजली बिल बकाया है। सितम्बर से बिजली भुगतान कराने की कोशिश की जा रही है। कई बार विवि अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बकाया को लेकर विभाग पूरे जिले में कार्रवाई चल रही है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विवि के प्रशासनिक भवन व पीजी विभागों की बिजली कटी गई है। कुलपति आवास व हॉस्टल की बिजली चालू रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।