सरैया में लगे शिविर में 669 दिव्यांगों की हुई जांच
सरैया में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 283 दिव्यांगों की मेडिकल जांच और कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। सोमवार को 386 दिव्यांगों की जांच की गई थी। कुल मिलाकर 669 दिव्यांगों के...
सरैया, हिसं। प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को दूसरे दिन दिव्यांगों के यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगा। इसमें मंगलवार को 283 दिव्यांगों का मेडिकल जांच और कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। इससे पहले सोमवार को 386 दिव्यांगों की जांच हुई थी। शिविर का नेतृत्व कर रहे मेडिकल बोर्ड टीम के प्रभारी डॉ. ज्ञानेंदु शेखर ने बताया कि सभी प्रकार के दिव्यागों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की है। कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद यूनिक डिसएबिलिटी आईडी जारी किया जाएगा। सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 669 दिव्यांगों का आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।