Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsUniform Fee Structure Introduced for Law Colleges at BRA Bihar University

लॉ में एक समान रहेगी सभी कॉलेजों में फीस

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के लॉ कॉलेजों में अब एक समान फीस लागू होगी। कुलपति के निर्देश पर हुई बैठक में तय किया गया कि पहले साल के लिए 40 हजार रुपये और बाकी वर्षों के लिए 35 हजार रुपये फीस लगेगी। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
लॉ में एक समान रहेगी सभी कॉलेजों में फीस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में चलने वाले लॉ कॉलेजों में अब एक समान फीस होगी। इसके लिए कुलपति के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक समान फीस के लिए बुधवार को विवि के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह, इंस्पेक्टर ऑफ आर्ट्स प्रो. राजीव कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ साइंस प्रो. अरविंद कुमार और परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान शामिल थे। बैठक में तय किया गया कि लॉ में पहले साल में 40 हजार की फीस लगेगी। इसमें पांच हजार डेवलपमेंट फीस होगी। बाकी के सालों में 35 हजार रुपये छात्रों को देने होंगे। यह नियम तीन साल और पांच साल के लॉ के कोर्स के लिए लागू होगा।

इससे पहले सभी कॉलेजों से फीस के बारे में फीडबैक लिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि अभी तात्कालिक प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुलपति के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें