बेकाबू ट्रक मवेशियों को कुचलते हुए स्कॉर्पियो से टकराया
रविवार को एनएच 77 पर बेदौल चौक के पास एक बेकाबू ट्रक ने मवेशियों को कुचलते हुए विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा कर एक घर में घुस गया। स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन एक भैंस और...

औराई, एक संवाददाता। एनएच 77 स्थित बेदौल चौक के समीप रविवार को बेकाबू ट्रक मवेशियों को कुचलते हुए विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से टकराकर घर में घुस गया। इसमें स्कॉर्पियो सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। हादसे में शिवजी राय के एक भैंस और बकरी की दबकर मौत हो गई। गनीमत रही कि ट्रक का अगला चक्का जमीन में धंस गया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान अफरातफरी मची रही। हादसे के बाद ट्रक चालक और उपचालक भागने में सफल रहा। स्कॉर्पियो में चालक सहित तीन लोग सवार थे। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। पशुपालक द्वारा आवेदन देने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर करीब दो माह पहले सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी। स्थानीय जनप्रतिनिधि बेदौल से जनार बांध तक स्पीड ब्रेकर व डिवाइडर की मांग करते आ रहे हैं। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच पर लगातार हो रही दुर्घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। टू लेन सड़क से दिन भर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। फोरलेन सड़क वर्षों से निर्माण की प्रतीक्षा में है, जबकि सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क पर रून्नी में फोरलेन सड़क के नाम पर टोल टैक्स लिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।