विवि को मिलने वाले मेरू प्रोजेक्ट पर संशय
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू को केंद्र सरकार से मिलने वाले मेरू प्रोजेक्ट पर संशय उत्पन्न हो गया है। नैक से मान्यता न होने के कारण इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति में परेशानी आ रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय...
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू को केंद्र सरकार से मिलने वाले मेरू प्रोजेक्ट पर संशय पैदा हो गया है। नैक से मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण केंद्र सरकार से यह प्रोजेक्ट विवि को मिलने में अभी परेशानी है। मेरू प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और बिहार शिक्षा विभाग के बीच ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में पटना से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पटना, मिथिला और बीआरएबीयू के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि जिस संस्थान को नैक की मान्यता मिली है, उसे ही यह प्रोजेक्ट दिया जाना है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है। इस प्रोजेक्ट के मिल जाने से बीआरएबीयू को 100 करोड़ की राशि मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।