यूजीसी नेट की परीक्षा में टोपी खोलवाने पर आक्रोश
मुजफ्फरपुर में यूजीसी नेट परीक्षा के दौरान टोपी खोलने के आदेश पर परीक्षार्थियों का विरोध हुआ। ठंड का हवाला देते हुए कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने से मना कर दिया। सिटी कॉर्डिनेटर ने पारदर्शिता का...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यूजीसी नेट की परीक्षा में टोपी खोलवाने पर अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। बुधवार को कांटी स्थित ऑनलाइन केन्द्र पर कई परीक्षार्थी इसके विरोध में उतर आए और परीक्षा देने से इनकार कर दिया।
परीक्षार्थी इस बात पर अड़े रहे कि ठंड बहुत है। ऐसे में टोपी नहीं खोलवाया जाए। परीक्षार्थियों के विरोध की सूचना सिटी कॉर्डिनेटर को दी गई। परीक्षार्थियों को बताया गया कि पारदर्शिता को लेकर यह व्यवस्था है। अंदर कमरे में ठंड नहीं लगेगी। इसके बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं होने पर अड़े रहे तो उन्हें कहा गया कि आप किस बात पर परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, यह लिखकर दें। इसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में छह केंद्रों पर दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा हुई। पहली पाली 9-12 और दूसरी पाली 3-6 बजे तक हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।