विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए शुरू होंगे नए स्किल कोर्स
यूजीसी ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सहित सभी विश्वविद्यालयों में नए स्किल कोर्स शुरू करने का निर्देश दिया है। ये कोर्स नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत होंगे और स्नातक छात्रों के लिए रोजगार के अवसर...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि समेत सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए नए स्किल कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसका निर्देश यूजीसी ने दिया है। यूजीसी इन कोर्सों को नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत शुरू करने जा रही है। यूजीसी का कहना है कि इन स्किल कोर्सों से स्नातक के छात्रों को रोजगार मिलने में सुविधा होगी।
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखकर स्किल कोर्स पर फीडबैक मांगा है। उसने कहा है कि सभी विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के हिसाब से छात्रों के लिए स्किल कोर्स शुरू करें। कुलपतियों को पत्र लिखकर कहा है कि विश्वविद्यलायों में नए स्किल कोर्स शुरू होने से देश के आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी।
यूजीसी का कहना है कि नई शिक्षा नीति में पारंपरिक कोर्स के इतर वोकेशनल कोर्स पर जोर दिया गया है। विश्वविद्यालयों में स्किल कोर्स शुरू होने से छात्रों का पेशेवर विकास भी होगा। इसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल के अलावा एक्सीपेरिमेंटल लर्निंग भी सिखाई जाएगी। थ्योरी, प्रैक्टिकल और एक्सीपेरिमेंटल लर्निंग तीनों एक-एक क्रेडिट का होगा। थ्योरी के लिए 15 घंटे, प्रैक्टिकल के लिए 30 घंटे और एक्सीपेरिमेंटल लर्निंग के लिए 40 से 45 घंटे तक किए गए हैं। यूजीसी का कहना है कि स्किल कोर्स यूजी और पीजी दोनों के छात्रों के लिए शुरू किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।