Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरUCO Bank Educates Students on Cyber Fraud Prevention

स्कूली छात्रों को दी साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी

मीनापुर में यूको बैंक ने स्कूली छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गेम खेलने के दौरान बच्चे ठगी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने आधार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 2 Nov 2024 08:34 PM
share Share

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी स्थित यूको बैंक की शाखा ने शनिवार को शिविर लगा कर स्कूली छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने स्कूली छात्रों को बताया कि मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान अक्सर बच्चे साइबर फ्रॉड गिरोह के शिकार हो जाते है। इससे उनके माता-पिता को भारी नुकसान सहना पड़ता है। इससे बचने की जरूरत है। कहा कि ऑनलाइन ठगी करने वाले अक्सर लालच देकर शिकार बनाते हैं। कहा कि अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड साझा करने से हमेशा बचे। इसके बाद भी यदि कोई ठगी का शिकार हो जाता है तो उसको तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। मौके पर अमर बैठा, संजीव कुमार वर्मा, नवीन कुमार सिंह और पंकज साह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें