स्कूली छात्रों को दी साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी
मीनापुर में यूको बैंक ने स्कूली छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गेम खेलने के दौरान बच्चे ठगी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने आधार और...
मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी स्थित यूको बैंक की शाखा ने शनिवार को शिविर लगा कर स्कूली छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने स्कूली छात्रों को बताया कि मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान अक्सर बच्चे साइबर फ्रॉड गिरोह के शिकार हो जाते है। इससे उनके माता-पिता को भारी नुकसान सहना पड़ता है। इससे बचने की जरूरत है। कहा कि ऑनलाइन ठगी करने वाले अक्सर लालच देकर शिकार बनाते हैं। कहा कि अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड साझा करने से हमेशा बचे। इसके बाद भी यदि कोई ठगी का शिकार हो जाता है तो उसको तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। मौके पर अमर बैठा, संजीव कुमार वर्मा, नवीन कुमार सिंह और पंकज साह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।