Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Youths Injured in Accident Near Under-Construction ROB in Motipur
मोतीपुर में वाहन ने बाइक में मारी ठोकर
मोतीपुर के मुहम्मदपुर बलमी गांव के पास निर्माणाधीन आरओबी के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। सुरेश मल्लिक और राजू मल्लिक को स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 09:59 PM

मोतीपुर। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बलमी गांव स्थित निर्माणाधीन आरओबी के समीप मोतीपुर साहेबगंज पथ पर बीते गुरुवार की देर रात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से महमदपुर बलमी निवासी सुरेश मल्लिक एवं राजू मल्लिक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सुरेश मल्लिक को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों गांव स्थित चौक से अपने घर लौट रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।