बिजली बिल जमा न करने पर दो गांवों की कटी बिजली
बिजली बिल भुगतान न करने पर बिजली विभाग दो गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। एनबीपीडीसीएल ने दो गांव के ट्रांसफॉर्मर का कनेक्शन अस्थाई रूप से काट...
बिजली बिल भुगतान न करने पर बिजली विभाग दो गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। एनबीपीडीसीएल ने दो गांव के ट्रांसफॉर्मर का कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिया है। इससे पूरे गांव में अंधेरा छा गया है।
विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण औराई मटिहानी के अमनौर टोला धारुपट्टि व अमनौर खंखार टोला के ट्रांसफॉर्मर का कनेक्शन काट दिया गया है। कहा कि बोचहां और औराई में 30 फीसदी से भी कम उपभोक्ता प्रतिमाह बिल का भुगतान करते हैं। वहीं, अन्य जगहों पर 60 फीसदी से अधिक उपभोक्ता भुगतान करते हैं। बताया कि शहरी इलाके में भी बिजली बिल जमा न करने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है। शहर में इस माह 1800 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।