Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo trucks collide near medical overbridge driver dead

मेडिकल ओवरब्रिज के समीप दो ट्रकों में टक्कर, चालक की मौत

अहियापुर थाने के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की रात दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 Sep 2020 10:13 PM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की रात दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। अहियापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। दोनों ट्रक को भी जब्त किया है। दूसरा ट्रक चालक भी जख्मी है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आने से पहले ही उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भेज दिया था। बताया जाता है कि वह स्थानीय है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक पर चना लोड था, जो दरभंगा की ओर से कांटी की तरफ जा रहा था। दूसरा ट्रक खाली था, जो दरभंगा की ओर जा रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे ओवरब्रिज पर चढ़ने से पहले दोनों के ट्रक बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। थानेदार दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। मृत चालक की पहचान कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें