Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Robberies in Karja Thieves Use Chili Powder to Steal from Victims

करजा : बाइक सवार बदमाशों ने आधे घंटे में दो से की छिनतई

मड़वन के करजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की। पहले मामले में एक मां-बेटे से चेन और रुपये छीने गए, जबकि दूसरे मामले में एक पुजारी से पिस्टल के बल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 18 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
करजा : बाइक सवार बदमाशों ने आधे घंटे में दो से की छिनतई

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार अहले सुबह आधे घंटे के अंतराल पर दो लोगों से छिनतई की। बदमाश उनके पास से चेन, रुपये, मोबाइल व हनुमानी छीनकर फरार हो गए। दोनों मामलों में पीड़ित ने मिर्ची पाउडर झोंककर छिनतई करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है।

पहली घटना अहले सुबह करीब चार बजे करजा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा गेट से खरौना जाने वाली सड़क में पकड़ी फोरलेन अंडरपास के पास हुआ। घटना को लेकर कुढ़नी थाना क्षेत्र के जयराम खरौना निवासी अखिल राज ने करजा थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें अखिल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ घर से बिहारी मार्केट स्थित डेरा जा रहे थे। इसी दौरान पकड़ी अंडरपास के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर मां-बेटे के गले से सोने की चेन व उसके पॉकेट से एक लाख रुपये और एक मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों खरौना की ओर फरार हो गए।

वहीं, दूसरी घटना में करजा थाना क्षेत्र के ही बोरवारा गोपालपुर सड़क पर नंदन साह के पुल के समीप अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। यहां बाइक सवार बदमाशों ने पूजा कराने जा रहे पुजारी से पिस्टल के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने गोपालपुर निवासी पंडित मनीष कुमार झा के गले से सोने की हनुमानी व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। मामले में पं. मनीष ने भी करजा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि वह अहले सुबह 4.30 बजे घर से पताही भूमि पूजन कराने जा रहे थे। वे जैसे ही गोपालपुर से आगे बोरवारा की ओर बढ़े तभी पुल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर उन्हें रोक लिया। दोनों ने गाली गलौज करते हुए उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इसके बाद उनकी पॉकेट से छह हजार रुपये, गले से हनुमानी व मोबाइल छीन लिया। बदमाशों ने उनकी बाइक की चाभी भी छीन ली, जिसे कुछ दूर जाने के बाद फेंक दिया। इस मामले में भी पीड़ित ने आंख में मिर्च पाउडर झोंककर छिनतई करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।

मामले में करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मिर्च पाउडर झोंककर दो लोगों से छिनतई की गई है। आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें