Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Notorious Criminals Arrested in Muzaffarpur Kanhaiya Kumar and Pankaj Kumar

एसटीएफ ने अहियापुर से बैंक लुटेरा कन्हैया, पानापुर से कुख्यात पंकज को उठाया

मुजफ्फरपुर में एसटीएफ ने कन्हैया कुमार उर्फ आशीष और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों ने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। कन्हैया पर चकिया बैंक लूट का आरोप है, जबकि पंकज पूर्वी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
एसटीएफ ने अहियापुर से बैंक लुटेरा कन्हैया, पानापुर से कुख्यात पंकज को उठाया

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर के सत्संग नगर से कन्हैया कुमार उर्फ आशीष और पानापुर इलाके से वांछित अपराधी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दोनों कुख्यातों को दबोचा है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एसटीएफ ने कन्हैया उर्फ आशीष को पूर्वी चंपारण के चकिया थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, पंकज को राजेपुर थाने की पुलिस को सौप दिया है।

एसटीएफ की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके अलावा दोनों ने उत्तर बिहार के कई हिस्ट्रीशीटरों का नाम बताया है। दोनों की निशानदेही पर एसटीएफ मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में लगातार छापेमारी में जुटी है।

चकिया बैंक लूट में थी कन्हैया की तलाश:

बताया जा रहा है कि कन्हैया उर्फ आशीष ने चकिया थाना क्षेत्र में बीते साल 2023 में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से लगभग 45 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ चकिया थाने में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है। वहीं, मीनापुर के कोन्हा छितरपट्टी निवासी पंकज पूर्वी चंपारण जिले का 20 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी है। पंकज के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में रंगदारी, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें