Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo more suspects arrested on robber 39 s spot

लुटेरों की निशानदेही पर दो और संदिग्ध धराए

हिरासत में लिए गए लुटेरा गिरोह के छह अपराधियों की निशानदेही पर गुरुवार को जिला पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान और दो संदिग्धों को दबोचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 May 2021 09:02 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। व.सं.

हिरासत में लिए गए लुटेरा गिरोह के छह अपराधियों की निशानदेही पर गुरुवार को जिला पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान और दो संदिग्धों को दबोचा है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि लूटपाट करने वाले गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई चल रही है।

विशेष पुलिस टीम ने बुधवार को कई जगहों पर छापेमारी कर छह अपराधियों को हिरासत में लिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट व झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम दिया था। इसके मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने नगर, मनियारी, अहियापुर व सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। हिरासत में लिए गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें