Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Minor Girls Kidnapped in Jaitpur Police Initiates Investigation

जैतपुर से दो लड़कियों का हुआ अपहरण

जैतपुर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। एक लड़की का अपहरण 15 नवंबर को किया गया, जबकि दूसरी लड़की 17 नवंबर को घर से मौसी के पास जाने के लिए निकली और लापता हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on
जैतपुर से दो लड़कियों का हुआ अपहरण

सरैया, हिसं। जैतपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला जैतपुर थाना में दर्ज कराया गया है। एक मामले में अपहृता की मां ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि 15 नवंबर की शाम सवा चार बजे उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण मुजा पटरहियां गांव निवासी देवेंद्र महतो के पुत्र अनीश कुमार ने गलत नीयत से उसके दरवाजे से कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला है। दूसरे मामले में गायब लड़की के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री 17 नवंबर को घर से सरैया अपनी मौसी के यहां जाने के लिए निकली थी। वह सरैया नहीं पहुंची। पता लगाने पर जानकारी मिली कि लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहां चक निवासी रोहित कुमार, हेमंत कुमार, रंजीत राम, उसी थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी अमरजीत राम और धर्मजीत राम तथा जैतपुर थाना के कुंईया निवासी राजू कुमार ने उसकी पुत्री का गलत नीयत से अपहरण कर लिया है। जैतपुर पुलिस दोनों मामले की एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें