बोचहां में दो भाइयों पर चाकू से किया हमला
बोचहां में दो भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया। यह घटना रामदास मझौली गाछी टोला वार्ड 3 में हुई, जहां वकील सहनी के घर भोज खाने गए थे। दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल...

बोचहां। रामदास मझौली गाछी टोला वार्ड 3 में वकील सहनी के यहां भोज खाने गये दो भाइयों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। स्थानीय लोगों की मदद से कॉलोनी टोला निवासी सकींद्र सहनी के पुत्र जयकरण सहनी व जयनंदन सहनी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। दोनों का मोबाइल भी छीन लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि आठ से दस की संख्या में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
रामदास मझौली निवासी अमर सहनी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।