Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTwo bed temporary hospital built in strong room complex

स्ट्रांग रूम परिसर में बना दो बेड का अस्थायी अस्पताल

बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो बेड का अस्थायी मिनी अस्पताल बनाया गया है। इसमें दो वरीय चिकित्सक के साथ आधा दर्जन मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 6 Nov 2020 09:42 PM
share Share

बेला स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो बेड का अस्थायी मिनी अस्पताल बनाया गया है। इसमें दो वरीय चिकित्सक के साथ आधा दर्जन मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह के आदेश पर दवाई और अन्य मेडिकल सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।

तीन नवंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद रात को स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के दौरान काफी भीड़ हो गई थी। इस कारण कई बार अफरातफरी मची। अधिकारी समेत कई मतदान कर्मियों की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद डीएम ने स्ट्रांग रूम में अस्थायी अस्पताल का निर्माण तैयार करने निर्देश दिया था। अस्पताल को दो एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध कराने का सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है।

मेडिकल वेस्ट रखने के लिए डस्टबिन उपलब्ध

बायो मेडिकल वेस्ट रखने के लिए जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर डस्टबिन उपलब्ध करा दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारियों को अपने क्षेत्र के बीडीओ से पॉलिथीन लेने का निर्देश दिया गया था, जो सभी बूथों पर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें