सकरा में दो आवेदकों का अनुकम्पा पर नियोजन
प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति भवन में प्रखंड प्रमुख मुमताज बेगम की अध्यक्षता में हुई। इसमें दो आवेदकों को अनुकम्पा पर नियोजन का लाभ दिया गया। प्रमुख ने बताया कि स्व. शांति...
हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरThu, 29 June 2017 06:44 PM
प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति भवन में प्रखंड प्रमुख मुमताज बेगम की अध्यक्षता में हुई। इसमें दो आवेदकों को अनुकम्पा पर नियोजन का लाभ दिया गया। प्रमुख ने बताया कि स्व. शांति ठाकुर के पुत्र अविनाश कौशिक को केसोपुर मध्य विद्यालय में और स्व. जयप्रकाश की पुत्री सुमन कुमारी को गन्नीपुर बेझा मध्य विद्यालय में तैनात किया गया है। बैठक में उप प्रमुख मदन प्रसाद सिंह, सीओ अजित कुमार झा, बीडीओ राहुल कुमार, बीईओ रेणु पांडेय समेत नियोजन इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।