500 पौधे बांटकर घर-घर तुलसी लगाने का आह्वान
मुजफ्फरपुर में सनातन सेवार्थ द्वारा तुलसी पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। पंडित संजय झा ने तुलसी माता की पूजा की और 500 तुलसी के पौधे 200 घरों और दुकानों में वितरित किए। प्रभात कुमार ने लोगों से 25...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सनातन सेवार्थ की ओर से बुधवार को शहर के माखन साह चौक स्थित बाबा गौरेश्वरनाथ मंदिर में तुलसी पूजन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित संजय झा के द्वारा तुलसी माता की पंचोपचार पूजन और तुलसी पौधा वितरण कर की गई।
संस्था के प्रदेश संरक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि 200 घर और दुकानों में लगभग 500 तुलसी के पौधे बांटे गये और लोगों से आह्वान किया गया कि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप मनायें। अपने आवास, निवास, बैठक, कार्यालय स्थल पर तुलसी लगाएं, जिससे वातावरण शुद्ध और वास्तुदोष भी दूर होगा। कहा कि तुलसी हमारे सनातन सभ्यता और संस्कृति की मूल पहचान में से एक है। मौके पर मनीष कुमार सोनी, आचार्य डॉ. चंदन उपाध्याय, पंडित सुधीर झा, पंडित संजय झा, पंडित राकेश तिवारी, पंडित रमण मिश्रा, धीरज सिन्हा, रंजीत साहू, जय सिंह, भोलू सागर, अर्जुन गुप्ता, प्रेमशंकर गुप्ता, दीपू पांडे, गोपाल साह सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।