पटकथा लेखन व रंगकर्म के लिए याद किए जाएंगे विजय मित्रा
मुजफ्फरपुर में सफदर सांस्कृतिक जमघट द्वारा विजय मित्रा को श्रद्धांजलि दी गई। लेखक अच्युतानंद किशोर ने उनके साथ बिताए बचपन के दिनों को याद किया। रंगकर्मी सुधीर कुमार ने कहा कि विजय मित्रा ने रंगकर्म और...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सफदर सांस्कृतिक जमघट की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित संरचना आर्ट थियेटर में रंगकर्मी और पटकथा लेखक विजय मित्रा को श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर लेखक अच्युतानंद किशोर ने उनके साथ बचपन की स्मृतियों को साझा किया। कहा कि 60 वर्षों से उनके साथ संबंध रहा है। रंगकर्मी सुधीर कुमार ने कहा कि विजय मित्रा ने रंगकर्म के साथ पटकथा लेखन में गहरी छाप छोड़ी। इप्टा के सचिव अजय विजेता ने कहा कि नए नाटकों के निर्देशन में हमेशा विजय मित्रा का साथ मिलता रहा है। गीतकार डॉ. कुमार विरल ने कहा कि पटकथा लेखन में उनकी गंभीर पकड़ थी। फिल्म निर्माता इब्रान खान ने कहा कि विजय मित्रा हमारे गुरु थे। जो कुछ सीखा, उन्हीं से सीखा। रंगकर्मी बैजू कुमार, विमल कुमार, आंनद पटेल समेत कई लोगों ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।