दो अधिवक्ताओं के निधन पर शोकसभा
मुजफ्फरपुर में जिला बार एसोसिएशन ने वरीय अधिवक्ताओं सुरेशचंद्र सुमन और अमर कुमार के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया। अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस सभा में उनके चित्रों पर...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। वरीय अधिवक्ता सुरेशचंद्र सुमन व अमर कुमार के निधन पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। बार लाइब्रेरी हॉल में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह व संचालन महासचिव रवि प्रताप ने किया। दिवंगत अधिवक्ताओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उनकी तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष अजय नारायण सिन्हा, संगीता शाही, पूर्व महासचिव सच्चिदानंद सिंह, देवेंद्र नारायण सिन्हा, प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, सुशील कुमार सिंह, किरण कुमारी, आशा झा, दिलीप कुमार सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।