एलएस कॉलेज में पूर्व प्राचार्य को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में सोमवार को पूर्व प्राचार्य और भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. तृप्ति नारायण सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और उनसे जुड़ी यादों को साझा...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. तृप्ति नारायण सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं ने प्रो. सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनसे जुड़ी यादें साझा की।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रो. सिंह ऐसे शिक्षक थे, जिन्होंने न केवल छात्रों को ज्ञान दिया बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया। पूर्व प्राध्यापक प्रो. ओपी रमन, डॉ. दिलीप कुमार यादव तथा रमेश महतो ने भी अपने विचार रखे। शोकसभा में दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. टीके डे, प्रो. फैयाज अहमद, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, ले. (डॉ) राजीव कुमार, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।