एनआईओएस से डीएलएड वाले परीक्षा की तिथि से ट्रेंड
एनआईओएस से दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स करने वाले शिक्षक परीक्षा की तिथि से ही ट्रेंड माने जाएंगे। सरकार के मार्च 19 के बाद अनट्रेंड शिक्षकों को हटाने का आदेश डीएलएड कोर्स...
एनआईओएस से दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स करने वाले शिक्षक परीक्षा की तिथि से ही ट्रेंड माने जाएंगे। सरकार के मार्च 19 के बाद अनट्रेंड शिक्षकों को हटाने का आदेश डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षकों पर नहीं लागू होगा। हालांकि इस परीक्षा में फेल शिक्षकों को लेकर अब तक विभाग का कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है।
अनट्रेंड शिक्षकों को सरकार ने मार्च 19 तक ट्रेनिंग कराने का आदेश दिया था। इसके तहत एनआईओएस से डीएलएड के 18 महीने का विशेष कोर्स इन शिक्षकों के लिए सरकार की ओर से चलाया गया। इस कोर्स में जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के मिलाकर लगभग 14 हजार शिक्षक शामिल हुए। इन शिक्षकों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा मार्च में हुई और रिजल्ट मई में निकाला गया। अभी सरकार ने आरटीई के संशोधित नियम के तहत मार्च 19 के बाद भी अनट्रेंड रह चुके शिक्षकों की सूची मांगी है। इन शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद डीएलएड शिक्षकों में भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। इंटर के अंक के कारण बहुतेरे शिक्षकों को लगा झटका : डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए इंटरमीडिएट में सामान्य कोटि के लिए 50 फीसदी अंक होने चाहिए थे, वहीं अन्य सभी कोटि के लिए 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य था। बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें इंटर में निर्धारित अंक नहीं हैं। इन्हें एनआईओएस से दुबारा इंटर की परीक्षा में शामिल होने का मौका भी मिला। मगर इन शिक्षकों ने इंटर की परीक्षा नहीं दी। ऐसे शिक्षक डीएलएड योग्यता से बाहर कर दिए गए हैं। डीपीओ ने कहा कि विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है।
एनआईओस से ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों की परीक्षा मार्च में हो गई थी। परीक्षा की तिथि से ही जो पास शिक्षक हैं, वे ट्रेंड माने जाएंगे। फेल शिक्षकों को स्क्रूटनी का मौका दिया गया है।
-डॉ. अमरेन्द्र पांडेय , डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।