Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTransfer of 34 Guest Teachers and 19 Staff Members at B R A Bihar University

विवि में 34 अतिथि शिक्षक और 19 कर्मियों का तबादला

बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने 34 अतिथि शिक्षकों और 19 कर्मियों का तबादला किया। अतिथि शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में और कर्मियों को उनके सेक्शन में स्थानांतरित किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 1 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने रविवार को 34 अतिथि शिक्षकों के साथ लंबे समय से जमे 19 कर्मियों का तबादला कर दिया। अतिथि शिक्षकों का एक से दूसरे कॉलेज में और कर्मियों का एक से दूसरे सेक्शन में तबादला किया गया है। कुलपति ने परीक्षा विभाग से लेकर अकाउंटर तक के कर्मचारियों के सेक्शन में बदलाव किया है।

जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है वे अर्थशास्त्र, गणित, उर्दू, साइकोलॉजी, केमेस्ट्री, अंग्रेजी, कॉमर्स, जूलॉजी, हिंदी और राजनीति विज्ञान विषय के हैं। इन सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से नई जगह योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कुलपति ने तीन कॉलेजों में नए प्राचार्य की भी तैनाती की है। इतिहास विभाग के प्रो. पंकज कुमार राय को जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन का नया प्राचार्य बनाया गया है। वहां के पहले प्राचार्य डॉ. नागेंद्र दास थे। जेबीएसडी कॉलेज बकुची का नया प्राचार्य एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के प्रो. राज कुमार सिंह को बनाया गया है। पीजी भूगोल विभाग के प्रो. प्रमोद कुमार को जेएस कालेज चंदौल का प्राचार्य बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें