Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTrains will now run at a speed of 110 km on Muzaffarpur Hajipur railway block successful speed trials from Ghoswar to Sarai and Kudhani to Sarai

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर अब 110 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, घोसवर से सराय व कुढ़नी से सराय तक का सफल स्पीड ट्रायल

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर अब 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। गुरुवार को डीआरएम व पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में घोसवर से सराय और कुढ़नी से सराय तक 121 किमी की रफ्तार...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता , Fri, 28 Aug 2020 11:43 AM
share Share

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर अब 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। गुरुवार को डीआरएम व पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में घोसवर से सराय और कुढ़नी से सराय तक 121 किमी की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। अब इस रेलखंड पर भगवानपुर और सराय के बीच बने ब्रिज पर सिर्फ कॉशन रखा गया है। शेष सभी कॉशन को समाप्त कर दिया गया है।
सभी कॉशन हटाने के बाद करीब 15 मिनट समय की बचत होगी। पहले इस रेलखंड पर करीब आठ-आठ कॉशन थे, जहां ट्रेनों की स्पीड घटकर 30 किलोमीटर प्रतिघंटे हो जाती थी। कॉशन हटाए जाने के बाद मात्र 35 मिनट में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच एक्सप्रेस ट्रेनें पहुंच जाएंगी, जबकि अभी करीब 50 मिनट का समय लगता है।

तकनीकी गड़बड़ी दूर कर ट्रायल
सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घोसवर से तुर्की के बीच लाइट इंजन चलाकर ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। इससे पहले हाल ही में बने अप लाइन पर ट्रायल किया गया था। इस लाइन पर सीआरएस ने 70 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें चलाने की अनुमति दी थी। सीआरएस ने कई स्थानों पर कॉशन लगाया था। इसकी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के बाद  ट्रायल किया।

समय की होगी बचत : डीआरएम
डीआरएम ने बताया कि ट्रायल सफल रहने से अब मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच यात्रा करने में समय की बचत होगी। उन्होंने बताया अभी जगह-जगह ट्रेनें खड़ी रहती थीं, पर अब यह समस्या दूर हो जाएगी। ट्रेनों के आवागमन की रफ्तार बढ़ जाएगी। मौके पर सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन, डीएन3,पीडब्लूआई समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें