Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTraining Program for Booth Level Officers in Bihar Assembly Elections

तीन जिलों के 223 बीएलओ को मिला चुनावी प्रशिक्षण

- पर्यवेक्षक की उपस्थिति में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया प्रशिक्षण - मतदाता के

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
तीन जिलों के 223 बीएलओ को मिला चुनावी प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को एमआईटी में छह जिलों के 32 विस क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य बीएलओ को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी से अवगत कराना, त्रुटि-मुक्त मतदाता सूची सुनिश्चित करना और आईटी अनुप्रयोगों का प्रशिक्षण देना है। प्रशिक्षण में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बीएलओ एप और विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को प्रपत्र 6, 7 और 8 को भरने और जांचने की प्रक्रिया को लाइव डेमो से समझाया। इसके तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व दुरुस्त करने का काम किया जाता है।

निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक जय माधव पी. की उपस्थिति में, बीएलओ के साथ-साथ एक इआरओ को भी प्रशिक्षित किया गया। डीएम राजस्व संजीव कुमार को प्रशिक्षण का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। सीतामढ़ी, वैशाली और शिवहर के बीएलओ का प्रशिक्षण 8 मई को आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि प्रशिक्षित बीएलओ भविष्य में विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे, जिससे राज्य स्तर पर बीएलओ नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें