जनप्रतिनिधियों को टीबी उन्मूलन पर मिला प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर में यक्ष्मा उन्मूलन और टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। गायघाट प्रखंड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ संजय कुमार राय और अन्य...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में यक्ष्मा उन्मूलन और टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को गायघाट प्रखंड सभागार में एनटीईपी-केएचपीटी की ओर पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड के मुखियों को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। केएचपीटी इंपैक्ट इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ संजय कुमार राय, एमओआईसी डॉ एनजी रब्बानी और प्रखंड प्रमुख सर्वन सिह ने किया। मौके पर केएचपीटी के डीएल दिनकर चतुर्वेदी, वरुण कुमार, अभिषेक कुमार, एसटीइस, एसटीएलएस, डीईओ, सीओ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।