Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTrain Operations Resume at Muzaffarpur s Platform 7 After 115 Days New Facilities for Passengers

राहत : प्लेटफॉर्म सात से 115 दिन बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू

मुजफ्फरपुर के प्लेटफॉर्म सात पर 115 दिनों के बाद ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हुआ। शुक्रवार को पहली दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। प्लेटफॉर्म आठ का निर्माण कार्य 10 दिनों में पूरा होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 18 Jan 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कंबाइन्ड बिल्डिंग टर्मिनल को प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए एफओबी निर्माण की वजह से बीते 115 दिनों से बंद प्लेटफॉर्म सात से शुक्रवार को ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। प्लेटफॉर्म सात से तीन मेमू ट्रेनों का परिचालन हुआ। शाम 5 बजे दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल पहली ट्रेन के रूम में प्लेटफॉर्म संख्या सात से रवाना की गई। यह ट्रेन शाम 4.41 जंक्शन पर आयी थी।

फिलहाल, शनिवार से सात और आठ पर आने वाली सभी ट्रेनों का नियमित परिचालन प्लेटफॉर्म से होगा। यहां से 11 ट्रेनों का परिचालन नियमित होता है। बताया गया कि प्लेटफॉर्म आठ का निर्माण कार्य भी 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। फिर प्लेटफॉर्म आठ से भी परिचालन होगा।

इधर, शुक्रवार को ट्रेन के परिचालन के मौके पर लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर का रेलवे अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एरिया मैनेजर रविशंकर महतो, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, टीआइ नवीन कुमार सिंह, आरएलडीए से मनोज कुमार, सन्नी कुमार व अन्य मौजूद रहे।

प्लेटफॉर्म आठ फिट होने पर छह व एक होगा बंद :

आरएलडीए प्लेटफॉर्म छह और एक के आधा हिस्से को 72 दिनों के लिए बंद करने का प्रस्ताव रेलवे को दिया है। हालांकि, प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी है। रेलवे का कहना है कि प्लेटफॉर्म आठ से परिचालन शुरू होने के बाद ही दोनों प्लेटफॉर्म बंद किए जाएंगे।

ट्रेनें नहीं होंगी लेट, यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा :

प्लेटफॉर्म सात से परिचालन शुरू होने से ट्रेनें लेट नहीं होंगी। प्लेटफॉर्म खाली नहीं होने से ट्रेनों को आउटर या नजदीकी स्टेशनों पर रोका जा रहा था। इससे यात्रियों की परेशानी होती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें