चार दिन रद्द् रहेगी मौर्यध्वज एक्सप्रेस
जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गाड़ी सं. 12491 और 12492 विभिन्न तारीखों पर रद्द रहेंगी, जबकि गाड़ी सं. 15098 का परिचालन 4 मार्च को...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनें विभिन्न तारीखों में रद्द कर दी गई हैं। वहीं एक ट्रेन के खुलने के स्टेशन में बदलाव हुआ है। पूमरे की ओर से जारी प्रेस विज्ञपति के अनुसार, गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी और 2 मार्च को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21 व 28 फरवरी को नहीं चलेगी।
इसके अलावा गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 4 मार्च को नहीं होगा। दूसरी ओर, 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20 व 27 फरवरी को गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन विजयपुर जम्मू स्टेशन पर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।