Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTragic Train Accident Claims Lives of Two Sisters-in-law in Bihar

सकरा में ट्रेन से कटकर ननद व भाभी की मौत

बिहार के सकरा प्रखंड में ढोली और दूबहा स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर ननद और भाभी की मौत हो गई। दोनों महिलाएं मझौलिया हाट जा रही थीं और एक ही ट्रैक पर चल रही थीं। मुजफ्फरपुर से आ रही ट्रेन को देखकर वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 10:27 PM
share Share

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड में ढोली व दूबहा स्टेशन के बीच बुधवार को ट्रेन से कटकर ननद व भाभी की मौत हो गई। हादसा शाम करीब चार बजे हुआ। ट्रेन समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने दोनों की पहचान सकरा प्रखंड की मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता कुमारी 32 वर्ष और डुमरी गांव के पलटन राय की पत्नी प्रमीला देवी 30 वर्ष के रूप में की। प्रमीला मिश्रौलिया के राम सेवक राय की बेटी थी। दोनों रिश्ते में चचेरी ननद-भाभी थी। घटना की जानकारी होने पर सकरा पुलिस ने पहुंच कर जांच की।

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों घर से रेलवे ट्रैक पार कर साप्ताहिक मझौलिया हाट जा रही थीं। दोनों एक ही ट्रैक पर चल रही थीं। इस दौरान मुजफ्फरपुर की दिशा से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों बगल की ट्रैक पर गई। इस बीच वे समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रेन को नहीं देख सकीं और उसकी चपेटे में आ गईं। इससे उनकी मौत हो गई। पास में बकरी चरा रही महिलाओं ने यह देख शोर मचाया। इसके बाद देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। यह भी चर्चा है कि ननद और भाभी किसी बीमार से मिलने सुजावलपुर चौक जा रही थीं, तभी हादसा हुआ। संगीता के पति धर्मेंद्र पटना में रहकर मजदूरी करता है। हादसे की सूचना मिलते ही वह घर के लिए निकल गया है। पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि सीताराम राय ने दोनों की पहचान की है।

मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों के आने के इंतजार में घटनास्थल के पास कैंप कर रही है। फोन पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। परिजन के आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें