Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Shooting Incident in Mohjama Village Two Lives Lost

मोहजामा में दूसरे दिन छाया रहा सन्नाटा

मोहजामा गांव में एक दुखद घटना में राजू और सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज अगर राजू को नहीं ले जाता तो उसकी जान बच सकती थी। घटना के बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम हुआ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 10 Nov 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहजामा गांव में दूसरे दिन रविवार को सन्नाटा छाया रहा। ग्रामीणों ने बताया कि सूरज को राजू अपने साथ नहीं ले जाता तो उसकी जान बच जाती। घटनास्थल के पास नशीला पदार्थ सेवन करने के बाद राजू को जब गोली मारी गई तो सूरज भय से भागने लगा, जिसे खदेड़कर बदमाशों ने गोली मार दी। उधर, शनिवार की रात पोस्टमार्टम से दोनों का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, सूरज के माता-पिता रविवार को दिल्ली से गांव पहुंचे। उसके बाद वैशाली नहर के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। राजू को उसके भाई सुबोध दास और सूरज को उसके भाई रिशु ने मुखाग्नि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें