सकरा : हादसे में गंभीर विकास मित्र ने दम तोड़ा
सकरा में सबहा हनुमान मंदिर के पास एक सड़क हादसे में विकास मित्र मदन मांझी (35) की मौत हो गई। वह सामान खरीदने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उसकी...

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सबहा हनुमान मंदिर के पास बीते रविवार की शाम सड़क हादसे में गंभीर विकास मित्र मदन मांझी उर्फ रमेश मांझी (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वह कुढ़नी प्रखंड की हरिशंकर मनियारी पंचायत के सिलौट बैजनाथ का रहनेवाला था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वे सकरा से घर लौटने के दौरान बाइक खड़ी कर सड़क पार कर सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था।
परिजन उसे ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां इलाज के दौरान रात करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार को भी सकरा अस्पताल भर्ती कराया था। उसे भी परिजन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।