Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Drowning Incident Youth Found Dead at Budhi Gandak River Muzaffarpur
बूढ़ी गंडक के दादर छठ घाट पर डूबने से युवक की मौत
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के दादर छठ घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजहंश कुमार के रूप में हुई है। एनडीआरएफ की टीम ने शव को खोज निकाला, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 8 Nov 2024 07:41 PM
मुजफ्फरपुर, प्रसं। बूढ़ी गंडक नदी के दादर छठ घाट पर गुरुवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल के पास में ही एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी। टीम ने युवक के शव को तलाश कर निकाला। उसकी पहचान दादर पुलिस लाइन चौक निवासी राजहंश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने शुक्रवार शाम तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया था। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया नदी में डूबने से युवक की मौत की सूचना मिली थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।