Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Discovery Young Man s Body Found Near Chanpur Bridge After Motorcycle Accident

गोरौल में सड़क किनारे मिला युवक का शव

गोरौल में चैनपुर पुल के निकट एक युवक मिथलेश कुमार का शव मिला। उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिथलेश सोमवार को अपनी बहन से मिलने गया था और घर नहीं लौटा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 Oct 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलबर घाट-हरशेर रोड में चैनपुर पुल के निकट सड़क किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हालत में सड़क किनारे गड्ढे में मिली। घटना की सूचना मिलते ही एसआई शिवम कुमारी एवं महेश सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा।

बेलसर थाना क्षेत्र की चकगुलामुद्दीन पंचायत के मौना विशुनपुर गांव के वार्ड 12 निवासी जंग बहादुर का 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार का शव मिलने की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी बहन एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि मिथलेश सोमवार को अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल गोरौल थाना क्षेत्र के पोझा बभनटोली गांव गया था। देर संध्या वह बभनटोली से घर के लिए निकला था। लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार अहले सुबह चैनपुर पुल के निकट सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं शव गड्ढे में देखा गया। घटना कब और कैसे हुई किसी को कुछ भी पता नहीं चला। मिथलेश अपने पीछे पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गया है। 10 वर्ष की एक बेटी प्रियांशु कुमारी एवं 6 वर्ष का एक बेटा प्रिंस कुमार है। मिथलेश मौना चौक पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। वहीं, परिजनों ने लूटपाट के दौरान हादसे की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हर बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें