विश्वकर्मा बढ़ई परिवार के अध्यक्ष की दुर्घटना में मौत, जताया शोक
पटना के फुलवारी शरीफ निवासी विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा की शनिवार सुबह बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा और अन्य समाज के सदस्यों ने उनकी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना के फुलवारी शरीफ निवासी विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा की मौत शनिवार सुबह बाइक दुर्घटना में हो गई। समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने उनकी मौत पर शोक जताया। कहा कि उन्होंने जीवनभर समाज को राजनीतिक की मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य किया। उनकी मौत पर सुधीर कुमार शर्मा, शिव पूजन ठाकुर, मदन शर्मा, रामभरोस शर्मा, यूपी शर्मा, विभीषण शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, रविभूषण शर्मा प्रमोद शर्मा, मुन्ना शर्मा, प्रो.अमिताभ ज्ञान रंजन, रामाकांत शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, दिनेश शर्मा, लल्लू शर्मा, बबलू शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, अमरनाथ शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, महानंद शर्मा आदि ने शोक जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।