Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Death of Railway Employee Manish Kumar Sparks Demand for Compensation

मनीष के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दिलीप ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार की असामयिक मृत्यु रेलवे ट्रैक पर हो गई। सोमवार को लोहार कल्याण महासभा ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी और केंद्र सरकार से एक करोड़ रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 11 March 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
मनीष के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के छाजन दुबियाही निवासी दिलीप ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के असामयिक निधन पर सोमवार को लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल छाजन दुबियाही पहुंचा। मनीष कुमार रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करते थे। उनकी मृत्यु मुज़फ्फरपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर हो गई। शोकाकुल परिवार से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने सांत्वना दी। महासभा ने केंद्र सरकार से एक करोड़ रुपये पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में चंदेश्वर ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, विनोद ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर, अवधेश ठाकुर, बलदेव ठाकुर, सुनील ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, राजू ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।