Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Death of Lalit Sahni in Odisha Train Accident Shocks Family and Community

बंदरा के युवक की ओडिशा में ट्रेन से कटकर मौत

घोसरामा निवासी ललित सहनी (30) की ओडिशा के राउरकेला में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ललित एक लोहा फैक्ट्री में काम करता था और उसके परिवार में मातमी सन्नाटा है। पिता राजदेव सहनी और पत्नी का रो-रो कर बुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के घोसरामा निवासी राजदेव सहनी के पुत्र ललित सहनी (30) की ओडिशा के राउरकेला में मंगलवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मची गई। पिता राजदेव सहनी ने बताया कि ललित राउरकेला में एक लोहा फैक्ट्री में काम करता था। करीब एक माह पहले वह गया था। बुधवार सुबह ठेकेदार ने सूचना दी कि मंगलवार रात करीब आठ बजे ललित काम करने के बाद फैक्ट्री से खाना बाहर निकला था, जो दे रात तक वापस नहीं लौटा। खोजबीन के दौरान रेलवे ट्रैक पर ललित का शव मिला। ललित दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसे दो बेटी और एक बेटा है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। ललित के तीनों बच्चे को देखकर पिता फफक कर रोने लगते हैं। युवक की मौत पर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन शव लेने रवाना हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें