ट्रैक्टर चालक पर मृत बच्ची की मां ने कराई एफआईआर
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा डेरा गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची अनोखी कुमारी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रैक्टर चालक नंद किशोर राय पर लापरवाही...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा डेरा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर सात वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में मां पिंकी देवी के आवेदन पर रविवार को ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें पकड़े गए ट्रैक्टर चालक मोतीपुर के पुरानी बाजार निवासी नंद किशोर राय को आरोपित किया गया है। चालक पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया गया है। थानेदार सुभाष कुमार मुखिया ने बताया कि गिरफ्तार चालक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी हो कि डेरा गांव में शनिवार की दोपहर पानी पीने के दौरान सात वर्षीय बच्ची अनोखी कुमारी उर्फ अनुष्का को ट्रैक्टर टैंकर ने रौंद दिया था। बच्ची की मौके पर मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया था। बच्ची मूल रूप से दरभंगा के बहादुरपुर की रहने वाली थी। वर्तमान में वह अपनी नानी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।