Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Death of 30-Year-Old in Road Accident Near Aurai

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

औराई में एनएच 77 पर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय मो. सरफुद्दीन की मौत हो गई। वह बाइक से घर लौट रहे थे, जब वाहन की चपेट में आ गए और लगभग 100 फीट तक घसीटते गए। पोस्टमार्टम के लिए शव को सीतामढ़ी भेजा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 9 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

औराई, एसं। रून्नीसैदपुर थाने के बसतपुर लचका के पास एनएच 77 पर वाहन की चपेट में आने से औराई थाने की धरहरवा पंचायत के हनुमाननगर निवासी मो. सरफुद्दीन (30) की मौत हो गई। चचेरे भाई मो. मुन्ना ने बताया कि वे रून्नीसैदपुर थाने के बैलगढ में वाहन पेंटिंग का काम करता था। वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर वाहन की चपेट में आ गया। इस दौरान वह बाइक सहित करीब 100 फीट तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद पूर्वे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी ले जाया गया है। परिवार में अकेला कमाने वाले की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें