Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTragic Death of 24-Year-Old Akhilesh Kumar in Electric Shock Incident in Kanti

खेत की घेराबंदी कर दौड़ाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

कांटी के पकड़ी ढाब गांव में, 24 वर्षीय अखिलेश कुमार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने मुआवजे की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 12 Nov 2024 06:06 PM
share Share

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पकड़ी ढाब गांव में मंगलवार सुबह खेत की घेराबंदी कर दौड़ाए गए करंट की चपेट में आने से कलवारी निवासी 24 वर्षीय अखिलेश कुमार की मौत हो गई। वह पास में ही खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। इसकी सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि करंट लगने से मौत की सूचना मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।  अखिलेश के पिता अशोक पासवान ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब सात बजे खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। काफी देर तक नहीं लौटने के बाद जब खोजबीन शुरू की गई तब उसका शव खजूर के पेड़ के पास खेत की घेराबंदी के लिए लगाए गए तार से सटा हुआ मिला। बताया कि बैगन की खेत को तार से घेरकर नीलगाय व जंगली जानवरों से बचाने के लिए उसमें करंट दौड़ाया गया था। अखिलेश उसी की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने घेराबंदी में करंट दौड़ाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। घटना के बाद अखिलेश के परिवार में कोहराम मच गया। उसके दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें