मेडिकल के पास निजी स्कूल में छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत
मुजफ्फरपुर में एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 12 वर्षीय सत्यम कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह पिछले दो वर्षों से हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित निजी स्कूल के हॉस्टल में एक छात्र की सोमवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह तीसरी कक्षा में पढ़ता था।
वह सीतामढ़ी जिले के महिंदवड़ा थाने के सिरखिरिया गांव के निवासी राकेश राय का 12 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार बताया गया है। पिछले दो वर्षों से वह मेडिकल के पास स्थित स्कूल के हॉस्टल में रह रहा था। मौके पर पहुंची डीएसपी-टू विनीता सिन्हा, थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या व आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है। उधर, पुलिस व परिजनों को देख कनूनी भय से स्कूल संचालक शव को एक रूम में बंद कर फरार हो गया।
इधर, पुलिस की पूछताछ में हॉस्टल के अन्य छात्र ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सत्यम स्कूल से भागकर घर चला गया था आज उसके परिजन सत्यम को स्कूल में रख गये थे। कुछ घंटे बाद सत्यम ने खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
डीएसपी-टू विनीता सिन्हा ने बताया एक स्कूल में बच्चे का शव मिला है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ बच्चों ने आत्महत्या की भी बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।