मीनापुर में बस ने बाइक सवार युवक को रौंदा
- सिवाईपट्टी थाने के बनघारा के समीप हादसा - पर्व का सामान खरीदकर लौट रहा
मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाने के बनघारा के समीप गुरुवार को बस की चपेट में आने से रघई निवासी बाइक सवार नागेंद्र कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बनघारा बाजार से दीपावली का सामान खरीद कर घर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है। वहीं, चालक शंभु महतो को हिरासत में लिया गया है। पूर्व मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि नागेंद्र मुबंई में रहकर मजदूरी करता था और धनतेरस के रोज मुंबई से घर आया था। पत्नी रोशनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।