Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accidents in Minapur Two Women Killed in Vehicle Collisions
वाहन की ठोकर से बुजुर्ग महिला की मौत
मीनापुर के रामनगर गांव में सोमवार को एक वाहन की ठोकर से 70 वर्षीय पिअरिया देवी की मौत हो गई। वह दरवाजे के पास बैठी थीं। वहीं, शिवहर में एक ऑटो पलटने से 20 वर्षीय अनीता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 23 Dec 2024 09:34 PM
मीनापुर। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार की देर शाम वाहन की ठोकर से मोतीलाल लाल साह की पत्नी पिअरिया देवी (70) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला दरवाजे के समीप बैठी थी। इसी दौरान वाहन ने ठोकर मार दी। इधर, शिवहर एसएच स्थित कड़चौलिया के समीप ऑटो पलटने से जख्मी राजेपुर थाने के सरैया निवासी अनीता देवी (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।