Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Truck Runs Over 18-Year-Old in Kanti Family in Mourning

कांटी में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

- कांटी-मड़वन रोड में हुआ हादसा - दूध लेने चौक पर जा रहा था रवि

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 5 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के समीप कांटी-मड़वन रोड में गुरुवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार कुशी निवासी संजय पांडेय के पुत्र रवि कुमार (18) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया।  स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय पांडेय का पुत्र रवि दूध लेने के लिए कुशी से कांटी चौक आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। घायल रवि को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व ट्रक को थाने ले गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रवि की चचेरी बहन की शादी को लेकर घर में तैयारी चल रही थी। रवि की मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया। थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें