Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Truck Crushes Bullet Rider in Muzaffarpur One Dead Two Injured

ट्रक ने बुलेट सवार को रौंदा, शाखा प्रबंधक की मौत

मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बुलेट सवार सुशांत शेखर सिंह (50) को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी और पुत्री भव्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर/मीनापुर। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर के समीप रविवार को ट्रक ने बुलेट सवार को रौंद दिया। इसमें सीतामढ़ी के डुमरा थाने के देउवा निवासी सुशांत शेखर सिंह (50) की मौत हो गई। वहीं, पत्नी मीनाक्षी देवी और पुत्री भव्या कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से एसकेएमसीएच भेजवाया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने सुशांत शेखर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भागने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक ने बुलेट सवार दंपती और उसकी पुत्री को रौंद दिया, जिसमें सुशांत शेखर सिंह की मौत हो गई। वहीं, मां-बेटी का इलाज चल रहा है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, वैसे पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का पता लगा रही है।

परिजनों ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि रिश्तेदारी में फलदान था, जिसको लेकर सुशांत शेखर सिंह पत्नी और बेटी के साथ मिठनपुरा स्थित आवास से गांव जा रहे थे। इसी दौरान मकसूदपुर के समीप हादसा हो गया। वे सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में एसबीआई में कार्यरत थे। तीन माह पहले उनका जलालपुर ट्रांसफर हुआ था, फिलहाल सिमुलतला में वे शाखा प्रबंधक के पद पर थे। मिठनपुरा में अपना मकान बनवाकर रह रहे थे। वे एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होकर बैंक में नौकरी कर रहे थे। शाखा प्रबंधक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। एसकेएमसीएच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें