Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Speeding Bus Kills 18-Year-Old Student in Bihar

बेकाबू बस ने सड़क पार कर रहे छात्र को रौंदा, मौत

मीनापुर में शनिवार को एक बेकाबू बस ने सड़क पार कर रहे 18 वर्षीय विवेक कुमार को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ गया। बस को जब्त कर लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बस ने सड़क पार कर रहे छात्र को रौंदा, मौत

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाने के बनघारा के समीप शिवहर एसएच पर शनिवार की शाम बेकाबू बस ने सड़क पार कर रहे बनघारा के वार्ड सदस्य दिनेश राम के पुत्र विवेक कुमार (18) को रौंद दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एसकेएमसीएच ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। विवेक इंटर का छात्र था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वहीं, बस को जब्त कर लिया। स्थानीय इंदल शर्मा ने बताया कि छात्र सड़क पार कर रहा था।

इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने विवेक को रौंद दिया, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। मेडिकल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मुखिया संत कुमार ने बताया कि छात्र घर का सामान खरीदने के लिए बनघारा बाजार आया था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई बिक्की कुमार दिव्यांग है। युवक की मां माला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसे आसपास के लोग ढांढस बंधा रहे थे। इधर, थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें