Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident SI Ravi Kumar Dies in Bike Crash on NH 22

गोरौल में डिवाइडर से टकराई बुलेट, एसआई की मौत

गोरौल में एनएच 22 पर रविवार को एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पश्चिम चंपारण के एसआई रवि कुमार की मौत हो गई। वे ड्यूटी पर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद उनकी बाइक में आग लग गई। पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 9 March 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
गोरौल में डिवाइडर से टकराई बुलेट, एसआई की मौत

गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। एनएच 22 स्थित गोरौल इनायतनगर ओवरब्रिज पर रविवार को अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इसमें पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना में पदस्थापित एसआई रवि कुमार (31) की मौत हो गई। वे नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुरडीह जोगीपुर बलवान निवासी देवेंद्र प्रसाद अशोक के पुत्र थे। वे अवकाश पर घर आए हुए थे। रविवार को ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद बुलेट में आग लग गई।

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रोशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर अभय शंकर सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से रवि को पीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस बल और अग्निशमन दल ने बुलेट में लगी आग को बुझाया, तब तक पूरी बाइक जलकर राख हो गई थी।

थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि उसके पास से मिले आधार से उसकी पहचान की गई। पश्चिम चंपारण पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन भी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।