Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident on NH-57 Junior Engineer s Wife Dies Family Injured

बेकाबू ट्रक ने कार में मारी टक्कर, जेई की पत्नी की मौत

दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 पर मंगलवार सुबह घने कुहासे के कारण एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पंकज चौधरी की पत्नी सुनीता की मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Dec 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर/दरभंगा, हिन्दुस्तान टीम। दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 पर अतरबेल के पास मंगलवार सुबह घने कुहासे के कारण बेकाबू ट्रक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार बिजली विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) पंकज चौधरी की पत्नी सुनीता कुमारी की मौत हो गई। वहीं, जेई, उनका 11 वर्षीय पुत्र समर चौधरी व 15 वर्षीय पुत्री सृष्टि चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जेई औराई के मटिहानी पीएसएस में कार्यरत हैं। अहियापुर के विजय छपरा के निकट दरभंगा फोरलेन किनारे स्थित सिगनेचर सिटी में उनका आवास है। वह मूलरूप से शेखपुरा के बरबीघा थाना के पुराना शहर निवासी हैं।

हादसे की सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी पंकज व सुनीता को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सुनीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वहीं, जख्मी दोनों बच्चों समर व सृष्टि को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।

बताया गया कि मुजफ्फरपुर के औराई के मटिहानी पीएसएस में कार्यरत कनीय अभियंता पंकज अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ दरभंगा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद सुबह लगभग सात बजे वे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर के लिए कार से निकले। जैसे ही वे अतरबेल के पास पहुंची, कार और ट्रक ने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के बगल से कार निकल रही थी। इस दौरान चालक ने ट्रक को दाहिनी और मोड़ दिया। इससे कार का अगला भाग पूरी तरह टूटकर बिखर गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने घायलों को कार से निकालना शुरू किया, जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में हुई मौत के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें